सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 20 सितंबर। दिल्ली में स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन का ऑल इंडिया स्तर पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. दिनेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में सीतापुर से सोनी समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव सोनी के सफल नेतृत्व में पांच सदस्यों का दल दिल्ली पहुंचा। इस अवसर पर डॉ. वृंदा सोनी को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सम्मेलन में सोनी समाज को संगठित करने, अति पिछड़े लोगों को सहयोग देने, समाज के हित के लिए आवश्यक कदम उठाने और समाज को उचित दिशा देने के संबंध में निर्णय लिया गया।
इस सम्मेलन में संपूर्ण भारत के सभी क्षेत्रों से सोनी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए थे।
इस सम्मेलन में सोनी समाज सीतापुर की बेटी वृंदा सोनी को डॉक्टर की उपाधि प्राप्त करने पर नेशनल अवार्ड स्मृति चिन्ह और साल देकर के सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
डॉ. वृंदा सोनी समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव सोनी एवं इंदु सोनी की बेटी हैं। सोनी समाज सीतापुर से अध्यक्ष इंद्रदेव सोनी,नीरज सोनी,अंशु सोनी, मनजीत सोनी और अन्य सदस्य इस राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में उपस्थित रहे।