सरगुजा

पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
19-Sep-2024 10:01 PM
पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 सितंबर। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को बतौली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं लोहे का रॉड जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी नेतराम कोरवा निवासी मूर्ताडांड थाना बतौली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा रामसाय ने अपनी पत्नी सुमित्रा के साथ घर के पारिवारिक विवाद को लेकर 17 सितंबर को रात्रि 10 से 18 सितंबर के दोपहर 2 बजे के मध्य लड़ाई झगड़ा कर डंडे एवं लोहे का रॉड से मार कर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर थाना बतौली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस ने आरोपी रामसाय कोरवा से घटना के संबंध में पूछताछ की। उसने डंडे एवं लोहे की रॉड से अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा एवं लोहे की रॉड जब्त कर आरोपी रामसाय कोरवा के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट