सरगुजा

जिला अस्पताल से फरार महिला बंदी झारखंड में गिरफ्तार
19-Sep-2024 10:01 PM
 जिला अस्पताल से फरार महिला बंदी झारखंड  में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 सितंबर। इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध थी।

पुलिस के मुताबिक थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर के एनडीपीएस अधिनियम में निरुद्ध महिला बंदी पूजा गुप्ता को जिला अस्पताल अंबिकापुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। वह इलाज के दौरान जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर 9 सितंबर को रात्रि 10 से 2 बजे के बीच फरार हो गई। रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना दौरान लगातार गवाहों से पूछताछ, तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला पूजा गुप्ता (23 वर्ष) आरागाही थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर को ग्राम नवाडीहकला थाना विश्रामपुर जिला पलामू झारखंड से स्थानीय पुलिस एवं महिला स्टाफ के सहयोग से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट