सरगुजा

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अलायंस एयर के सीईओ से की फोन पर चर्चा
19-Sep-2024 9:58 PM
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अलायंस एयर के सीईओ से की फोन पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 सितंबर। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में अलायंस एयर के द्वारा मंगलवार को किये गये ट्रायल लंैडिंग और एयरलाइन कंपनी की भावी योजनाओं को लेकर कंपनी के सीईओ विनित सूद से टेलीफोनिक चर्चा की है।

मंगलवार को दरिमा एयरपोर्ट पर अलायंस एयर का 72 सीटर प्लेन ट्रायल लंैडिंग के लिए उतरा था। इसके लिये पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अलायंस एयर के सीईओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

चर्चा में उन्होंने अम्बिकापुर को नियमित विमान सेवा से त्वरित रूप से जोडऩे का आग्रह किया। इस पर विनित सूद ने नियमित सेवाओं के लिये कंपनी द्वारा की जा रही प्रक्रियाओं का हवाला दिया, साथ ही उन्होंने बताया कि प्रक्रियायें पूरी होने के साथ ही अम्बिकापुर विमानन सेवा के नक्शे में आ जाएगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अलायंस एयर के सीईओ को यह आश्वासन दिया है कि विमानन सेवा प्रारंभ करने को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य से होने वाली प्रक्रियाओं के शिघ्र संपादन के लिये वे छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री से स्वयं चर्चा करेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अलायंस एयर के सीईओ को यह सुझाव दिया कि रायपुर से अम्बिकापुर होते हुए वाराणसी तक के विमान सेवा से विमानन सुविधा की शुरुआत हो।भविष्य में अम्बिकापुर को दिल्ली, कोलकाता, रांची, हैदराबाद, मुम्बई के हवाई अड्डों से भी जोड़ा जाये।

सकारात्मक माहौल में हुई इस चर्चा पर अलायंस एयर के सीईओ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए इन पर अमल का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट