सरगुजा

2 दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी
19-Sep-2024 9:56 PM
2 दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 सितंबर। शहर में लगातार हो रही चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की रात एक साथ 10 दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई थी, वहीं बुधवार की रात दो दुकानों का ताला तोडक़र लगभग 3 लाख के चोरी करने का मामला फिर से सामने आया है।

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपाटी में मंगलवार की रात 10 दुकानों में चोरी करने का मामला सामने आया था,वहीं अब बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने मणिपुर थाना क्षेत्र के प्रतिक्षा बस स्टैंड में स्थित कुरियर कंपनी समेत फोम हाउस की दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। हालांकि कुरियर कंपनी में रखे सामानों का मिलान अभी पूरा नहीं हो सका है, जिससे चोरी की कुल रकम का आंकलन नहीं हो सका है। पीडि़त दुकान संचालकों की शिकायत के बाद मौक़े पर पहुंची मणिपुर पुलिस जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट