सरगुजा

व्यापारी संघ पहुंचा कोतवाली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 सितंबर।शहर के बीच चौपाटी में बीती रात अज्ञात लोगों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी और तोडफ़ोड़ की।
आज सुबह जब संचालक अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो नगदी और सामान चोरी की जानकारी मिली। दुकान संचालकों को तोडफ़ोड़ से काफी नुकसान पहुंचा है। चौपाटी व्यापारी संघ ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।
जानकारी के अनुसार स्टेडियम मैदान के पीछे स्थित चौपाटी में बीती रात दुकान संचालक दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। रात को ही अज्ञात चोर दुकानों से सामान व नगद रकम अपने साथ ले गए। यही नहीं कई दुकानों में तोडफ़ोड़ भी की गई है।
न्यू रॉयल से लगभग पांच हजार नगद, मिश्रा जी दुकान से किराना सामान, कैमरा, बर्तन, तेल सहित अन्य सामान, बनारसी फास्ट फूड से रुपए नगद , तुलसी मिश्रा की दुकान से बैटरी, 3000 रुपए नगद, एक गैस टंकी चूल्हा चोरी कर लिया गया है। इसके साथ-साथ उनकी दुकानों सहित अन्य दुकानों में तोडफ़ोड़ भी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।