सरगुजा

मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू
18-Sep-2024 8:24 PM
मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू

अस्पताल में बांटे फल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर भाजपा सरगुजा सांसद, जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, विधायक राजेश अग्रवाल एवं जि़ला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने भाजपाइयों के साथ जि़ला अस्पताल पहुँच कर फल वितरण किया।

इस अवसर पर जि़ला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन संकल्प से परिपूर्ण रहा है , राष्ट्र को मजबूत बनाना, देश में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाना ,विश्व में देश का नाम ऊंचा करने के साथ पिछले 10 वर्षों में उन्होंने ऐतिहासिक कार्य करके दिखाया है।

इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युग पुरुष हैं, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया है।

 आगे उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल के केवल 100 दिन के उनके कार्य भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे। उनकी बरसों की सेवा से प्रेरित होकर ही उनके जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है, जिसमें पूरे 15 दिन अलग अलग सेवा कार्य किए जाते हैं। हम सब खुद को खुशकिस्मत मानते हंै कि हम सभी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी मिले हैं।

कार्यक्रम के दौरान फुलेश्वरी सिंह, राज कुमार बंसल , मधुसूदन शुक्ला , मंजूषा भगत , मधु चौदाहा, विकास पांडेय , संतोष दास, रुपेश दूबे , अजय प्रताप सिंह, शकुंतला पांडेय , सोनू तिग्गा, रश्मि जायसवाल, सर्वेश तिवारी, नकुल सोनकर, प्रेमानन्द टिग्गा,  संजू वर्मा , मनोज सोनी , मयंक जयसवाल , बल्लू शर्मा , रजनी बिंद, नीलम राजवाड़े, प्रियंका चौबे, रीता कुर्रे, शालिनी सिंह , संगीता जयसवाल , रेणु भारती , सरस्वती यादव , नेहा सोनवानी , सीमा कश्यप , आरती बघेल तथा प्रतिमा साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट