सरगुजा

पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मना
16-Sep-2024 10:17 PM
पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,16 सितंबर। पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर साल की तरह इस वर्ष भी भाईचारा के साथ धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को जामा मस्जिद से इमाम मुफ़्ती अबरार अहमद, मिशवाही हाफिज़़ कारी असिमुद्दीन साहब के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।

जुलूस शहर और मुहलों  में घूम कर जामा मस्जिद में समाप्त हुआ,यहाँ अलिमो ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। सभी अलिमो ने उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर नेक इंसान बनने की समझाइस दी। मदरसे के बच्चों ने नात और क़ुरान की तिलावत किया। सभी अलीमों ने देश में अमन चैन तरक्की के लिए दुआ की।

अंत में फल और मिस्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस मौके पर इरफ़ान सिद्दीकी,अफजाल अंसारी,अब्दुल लतीफ,परवेज़ आलम,बाबू भाई,याक़ूब खान,सादाब अंसारी,अब्दुल जलील,अमीर अंसारी,नईम खान तथा समाज के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट