सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 सितंबर। घर से नगदी एवं बर्तन चोरी के मामले में दरिमा पुलिस टीम द्वारा 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घर से चोरी किया गया कासे का बर्तन एवं 1000 हजार रुपये नगद बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी रामचंद्र साकिन बेलखरिखा थाना दरिमा ने 12 सितंबर को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी 11 सितंबर को घर में ताला लगाकर पास चौक के पास गया हुआ था,कुछ देर बाद गांव का भगवान दास जो काम कर वापस आ रहा था, ने बताया कि गाँव का साधारण नागेश अपने हाथ में 2 लोटा लेकर जाते हुए दिखाई दिया। प्रार्थी को शंका होने पर अपने घर जाकर देखा तो पास में गाँव का तमजीत खान मिला और घर का ताला टूटा होना पाया। तमजीत से ताला टूटे होने के बारे में पूछताछ करने पर बहू का घर में होना बोलकर मौक़े से भाग गया।
प्रार्थी घर के अंदर जाकर देखा तो चोरी का पता चला। आरोपी के निवास से घर के बर्तन एवं 15000/- नगद चोरी कर लिए जाने पर मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल निरीक्षण कर मामले में शामिल आरोपियों को पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम तमजीत खान बेलखरीखा थाना दरिमा, साधारण नागेश उम्र बेलखरीखा थाना दरिमा का होना बताया।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने प्रार्थी के घर में चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किये गए नगदी रकम 15000 को आपस में बाट लेना स्वीकार किया। पुलिस टीम आरोपियों के कब्जे से घर से चोरी किया गया कांसे का बर्तन एवं एक हजार नगद बरामद किया गया हैं, शेष रकम आरोपियों द्वारा खर्च हो जाना बताया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।