सरगुजा

नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार
13-Sep-2024 9:52 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 सितंबर। नाबालिग को बहला फुसलाकार भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन रेप के मामले में मणिपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पीडि़ता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रार्थिया 3 सितंबर को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी 2 सितंबर को कपड़ा सिलवाने की बात बोलकर घर से निकली थी, जो देर शाम रात तक अपने घर नहीं पहुंची हैं, आस पास रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया, जो खोजने से नहीं मिल रही है। प्रार्थिया द्वारा शंका व्यक्त किया गया कि नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात युवक बहला फुसला कर ले गया है, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से नाबालिग बालिका को आरोपी अनु निषाद 18 वर्ष 6 माह अखोरा थाना बारियों जिला बलरामपुर के कब्जे से बरामद कर पूछताछ किया गया, जो पीडि़ता बताई कि आरोपी अनु निषाद पीडि़ता को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाकर शादी करने का झांसा देकर रेप की घटना कारित किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।


अन्य पोस्ट