सरगुजा

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
13-Sep-2024 9:51 PM
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 13 सितंबर। लखनपुर पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया गत 12 सितंबर को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहनपुर निवासी रिकेश पैकरा द्वारा वर्ष 23 के मार्च महीने में प्रार्थिया का पीछा कर बुरी नीयत से प्रार्थिया के घर में घुसकर हाथ बाह पकडक़र छेड़छाड़ करते हुए निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया था, प्रार्थिया की चाची द्वारा मौके पर बीच बचाव किया गया था एवं आरोपी द्वारा लगातार प्रार्थिया के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ किया जा रहा था, इसी दौरान 7 सितंबर को आरोपी रिकेश प्रार्थिया के घर के दीवार पर अश्लील बातों को लिखकर प्रार्थिया को बदनाम कर रहा हैं, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले में घटनास्थल निरीक्षण कर गवाहों का कथन लेख कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास में मामले के आरोपी को पकडक़र पूछताछ किये जाने पर अपना नाम रिकेश कुमार पैकरा लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट