सरगुजा

स्कूलों में मतदाता जागरूक अभियान
13-Sep-2024 9:49 PM
स्कूलों में मतदाता जागरूक अभियान

राजपुर, 13 सितंबर। आगामी समय में नगरीय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में ब्लॉक मुख्यालय के संकुल केंद्रों के स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर के दिशा निर्देश पर आगामी दिनों 2024-25 में होने वाले स्थानीय निर्वाचन नगरीय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजपुर विकासखण्ड शिक्षा विभाग द्वारा 13 सितंबर को संकुल केंद्र चौरा एवं मरकाडाँड़ के समस्त विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने तथा 18 वर्ष पूर्ण करने पर निर्वाचन नामावली में नाम जोडऩे हेतु प्रेरित किया।

 छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली एवं रंगोली व चित्रकला का कार्यक्रम भी आयोजित किया।


अन्य पोस्ट