सरगुजा

देखें VIDEO : शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, निलंबित
11-Sep-2024 8:55 PM
देखें VIDEO :  शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, निलंबित

खबर प्रकाशित न करने पत्रकारों को पैसे देने का वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 11 सितंबर। सरगुजा जिले के एक स्कूल में शराब पीकर शिक्षक के पहुंचने व  खबर प्रकाशित न करने को लेकर पत्रकारों को शराबी शिक्षक द्वारा पैसे देने का भी वीडियो सामने आया है। कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला लब्जी का है। इस स्कूल में विशेष पिछड़ी जनजाति के करीब 38 बच्चे अध्ययनरत हैं। इन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी दो शिक्षकों की है। वहीं एक शिक्षक अपने ट्रेनिंग में चले जाते हैं तो दूसरे शिक्षक पौलिस तिर्की शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं।

शिक्षक शराब के नशे में धुत है और स्वीकार भी कर रहे हैं कि वह शराब पीकर आए हैं। जब मीडिया कर्मियों ने उनसे बातचीत की तब वह कैमरे से बचते नजर आए, वहीं मामले को आगे नहीं बढऩे के लिए पैसे भी दे रहे हैं।

एक ओर जहां जिले के कलेक्टर शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने जंगल और पहाडिय़ों में पैदल चलकर स्कूल के संचालक को देखने पहुंच रहे हैं, तो वहीं कई ऐसे स्कूल हैं, जहां इस प्रकार के शिक्षक पदस्थ हैं और बेधडक़ शराब पीकर स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी का तुगलकी फरमान
लखनपुर विकासखंड में शिक्षा विभाग में फैली अव्यवस्थाओं को लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा रहा था। बताया जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने  13 अगस्त को एक तुगलकी फरमान  जारी किया गया, जिसमें बच्चों के परिजन और विभागीय अधिकारियों के अलावा बाहरी व्यक्तियों को शाला समय में प्रवेश न कर सके। जब स्थानीय पत्रकारों के द्वारा तुगलकी फरमान को लेकर विरोध जताया गया। तो खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा 10 सितंबर को इस तुगलकी फरमान को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया।

 


अन्य पोस्ट