सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,11 सितंबर। आपराधिक विश्वासघात कर कार को लेकर फरार होने के मामले में मणीपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से कार सहित आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी रामशंकर विश्वकर्मा गंगापुर थाना गांधीनगर ने थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी के फैक्ट्री में सामान लाने ले जाने का काम इसके यहाँ कार्यरत कर्मचारी/चालक जितेंद्र पटेल द्वारा पिछले 4 महीनों से अपने पिकअप क्रमांक एमपी /17/जी/4031 से करता था। उपरोक्त व्यक्ति प्रार्थी के गंगापुर स्थित रूम में निवास कर कभी कभार प्रार्थी के कार क्रमांक एमपी/09/ सी के /4553 को भी चलता था।
घटना दिनांक 7 अगस्त को जितेंद्र पटेल द्वारा उपरोक्त कार वॉक्स वैगन को फैक्ट्री में साइड में खड़ी करने की बात बोलकर प्रार्थी के छोटे भाई से कार की चाभी मांगकर केशवपुर फैक्ट्री से उक्त कार को लेकर कहीं फरार हो गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी। साइबर सेल टीम से आरोपी जितेंद्र पटेल के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता प्राप्त कर पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी को ग्राम सोठा मध्यप्रदेश से पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम जितेंद्र पटेल उर्फ जितू मध्यप्रदेश का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर केशवपुर फैक्ट्री से अपने पिकअप वाहन से सामान लाना ले जाना बताया गया एवं घटना दिनांक को आपराधिक विश्वासघात कर प्रार्थी का कार लेकर फरार होना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में लेकर फरार हुआ वॉक्स वैगन कार बरामद किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।