सरगुजा

राजपुर उप पंजीयक को हटाया तहसीलदार को प्रभार
10-Sep-2024 9:23 PM
राजपुर उप पंजीयक को हटाया तहसीलदार को प्रभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 10 सितंबर। उप पंजीयक कार्यालय में अधिकारी की लेट लतीफ पहुंचने की शिकायतों के बाद आखिरकार उप पंजीयक अधिकारी को राजपुर से हटा दिया गया है। अब उप पंजीयक कार्यालय में ग्रामीणों की प्रतिदिन रजिस्ट्री हो रही है। अब नए आदेश के तहत राजपुर तहसीलदार उप पंजीयक का कार्यभार देख रहे हैं।

ग्रामीणों की सुविधाओं को लेकर करीब एक वर्ष पूर्व राजपुर मुख्यालय में जमीन रजिस्ट्री हेतु उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस कार्यालय में दो ऑपरेटर सहित एक उप पंजीयक अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं गुरुवार को लगने वाले इस उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक अधिकारी के देर से पहुँचने के कारण ग्रामीण हमेशा परेशान रहते थे।

राजपुर के उप पंजीयक कार्यालय में दूर दराज से जमीन का पंजीयन कराने के लिए ग्रामीण सुबह से ही यहां पहुंचे रहते हैं। परंतु उप पंजीयक अधिकारी के लेट लतीफ पहुंचने से ग्रामीण घंटों उनके इंतजार में बैठे रहते थे। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद उप पंजीयक अधिकारी अश्विनी वैश्य को हटा दिया गया है। अब उप पंजीयक कार्यालय का प्रभार राजपुर तहसीलदार यशवंत सिंह को दिया गया है।

14 अगस्त को जारी आदेश के बाद अब राजपुर उप पंजीयक कार्यालय में प्रतिदिन ग्रामीणों की जमीन रजिस्ट्री हो रही है। राजपुर में प्रतिदिन जमीन रजिस्ट्री होने से ग्रामीण काफी खुश हैं, उन्हें जमीन रजिस्ट्री के लिए पंजीयक कार्यालय के चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को ही जमीन की रजिस्ट्री होती थी। यदि उस दिन छुट्टी पड़ गया तो अगले सप्ताह तक रजिस्ट्री करवाने के लिए इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब हर रोज रजिस्ट्री होने से काफी सहूलियत हो गया है।


अन्य पोस्ट