सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 सितंबर। छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करने के आशय से नाबालिग बालिका को बंधक बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 सितंबर को प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी घर से दुकान तरफ गई थी, काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर बेटी की आसपास में तलाश कर रही थी। वापस आते समय बेटी की आवाज़ मोहित सारथी नामक युवक के रूम से आ रही थी और रूम का दरवाजा बाहर से बंद था, तब प्रार्थिया मोहित के पिता एवं अन्य को बुलाकर रूम का ताला तोड़वाकर अपनी नाबालिग लडक़ी को बाहर निकलवाई।
प्रार्थिया द्वारा पूछताछ करने पर पीडि़ता ने बताई कि जब पीडि़ता दुकान बंद देखकर वापस घर तरफ आ रही थी, तब उसी समय मोहित सारथी पीडि़ता को अकेली देखकर हाथ पकडक़र रूम के अंदर ले गया और पीडि़ता को पसंद करने की बात बोलकर बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। पीडि़ता द्वारा मोहित के घर वालों को उक्त बात बताने की बात बोलने पर मोहित पीडि़ता को रूम के अंदर छोडक़र बाहर ताला लगाकर चला जाना बताया। मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आरोपी मोहित सारथी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के प्रयास से आरोपी मोहित सारथी अम्बिकापुर को पकडक़र घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।