सरगुजा
अम्बिकापुर,10 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 सितंबर को मशाल रैली निकालेगी।
डॉ. सी के मिश्रा जि़ला अध्यक्ष सरगुजा छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र मोदी की गारंटी अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किया जाए। प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए। प्रदेश के शासकीय सेवकों को 240 दिनों के बजाय 300 दिनों का अवकाश नकदीकरण स्वीकृत किया जाए।प्रदेश के शासकीय सेवकों को केन्द्र सरकार के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।
राजपत्रित अधिकारी संघ फेडरेशन के चार सूत्रीय मांगों के समर्थन करते हुए दो चरणों के आंदोलन में अपनी सहभागिता दे चुके हैं। तीसरे चरण और चौथे चरण क्रमश:11 सितंबर को प्रायोजित विकासखंड/जिला स्तर पर मशाल रैली और 27 सितंबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद,कलम बंद आंदोलन करने जा रहा है।