सरगुजा

सांसद ने अंबिकापुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रखी मांग
07-Sep-2024 7:59 PM
सांसद ने अंबिकापुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 सितंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन प्रबंधक के साथ आयोजित बैठक में सरगुजा सांसद ने अम्बिकापुर सहित सरगुजा के अन्य रेलवे स्टेशनों में रेल सुविधाओं के लिए विस्तार के लिए मांग रखी। सांसद ने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने भू-तल पर टिकट काउंटर, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, यात्रियों के लिए डोरमेट्री एवं जन आहार की शुरूआत करने के अलावा स्टेशन से बाहर आने के लिए अतिरिक्त रास्ते की भी मांग की।

बैठक के दौरान सांसद ने अवगत कराया कि संभाग मुख्यालय में कई यात्री रेल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है, परंतु एकमात्र प्लेटफार्म होने के चलते अकसर दिल्ली और दुर्ग से आने वाली लंबी दूरी के ट्रेन को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इसके अलावा उन्होंने कमलपुर व करंजी स्टेशन में प्लेटफार्म पर शेल्टर व सफाई व्यवस्था, विश्रामपुर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, सडक़ व पेयजल, करंजी के झूमरपारा के लिए अंडरपास, रेड़ नदी मार्ग पर सडक़, सूरजपुर रोड में भैयाथान रोड में अंडरपास, शिवप्रसादनगर में अंडर ब्रिज के काम की गति बढ़ाने और पूर्ववत ठहराव की मांग की।

बैठक के एजेंडे में अम्बिकापुर से बिलासपुर रायपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन की मांग,शहडोल नागपुर ट्रेन का अम्बिकापुर से परिचालन,अनुपपुर से अम्बिकापुर के बीच प्रात: 10 बजे अनुपपुर से मेमू ट्रेन का संचालन, (अम्बिकापुर के लिए रात्रि 3.00 बजे के बाद दोपहर 01 बजे के मध्य कोई भी ट्रेन अनुपपुर से नहीं चलती है अवगत कराया गया। मनेन्द्रगढ़ बिजुरी,अम्बिकापुर को मनेन्द्रगढ़ अनुपपुर अम्बिकापुर बनाकर 10 बजे अनुपपुर से अम्बिकापुर के लिए चला सकते हैं। इससे अनुपपुर के यात्री 12 से 01 बजे तक अम्बिकापुर पहुंच जायेंगें बताया गया।

कमलपुर, विश्रामपुर, सूरजपुर रोड, करंजी प्लेटफार्म में शेल्टर नहीं है, विश्रामपुर, करंजी विश्रमापुर में प्लेटफार्म की लंबाई कम होने के कारण आगे-पीछे के 3-4 डिब्बे के यात्री बिना प्लेटफार्म के उत्तरते हैं। वृद्ध महिला व बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। स्वच्छ पेयजल का अभाव है, जहां बोर होल हैं वहां की स्थित ठीक हैं विश्रामपुर में कुंए का पानी से सप्लाई होता है। सभी स्टेशनों में डिजिटल डिस्पले बोर्ड की आवश्यकता है।

अम्बिकापुर शहडोल- दुर्ग केवल विश्रामपुर, बैकुण्ठपुर, बिजुरी में रूकता है। सभी स्टेशनों में ठहराव की कोरोना काल से पूर्व की स्थिति को बहाल किया जाना चाहिये। अम्बिकापुर में डोरमेट्री,जनअहार सुविधा,अतिरिक्त रास्ता,पार्किंग व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। करंजी स्टेशन में लोडिंग साईड में बेरिकेटिंग की आवश्यकता है। सूरजपुर रोड में बसदई रोड क्रासिंग के पास ओवरब्रिज बनाना आवश्यक है।


अन्य पोस्ट