सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 सितंबर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया दोपहिया वाहन बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक संजय कुमार गुप्ता निवासी त्रिकोण चौक केदारपुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना 3 सितंबर को प्रार्थी अपने होंडा साइन मोटरसायकल को घर की सामने बाहर खड़ा कर अंदर चला गया था,सुबह उठाकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नहीं था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल को चोरी कर लिया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश के दौरान पूर्व में चोरी के प्रकरणों में चालान हुए आरोपी अविनाश मिश्रा, एवं पूर्व में मारपीट, चोरी एवं लूट की घटना में शामिल आरोपी अमजद खान को तलब कर पूछताछ किया गया तो आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को त्रिकोण चौक से होंडा साइन मोटरसायकल को चोरी कर मायापुर में झाडिय़ों में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया होंडा साइन मोटरसायकल बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।


