सरगुजा

बाल गंगाधर समिति ने गणेश स्थापना की
07-Sep-2024 7:48 PM
बाल गंगाधर समिति ने  गणेश स्थापना की

 आरती में शामिल हुए सैकड़ों लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 सितंबर। गणेश चतुर्थी पर अंबिकापुर नगर के हाथी पखना में बाल गंगाधर तिलक समिति के लोगों ने भगवान श्री गणेश जी के प्रतिमा का स्थापना किया और उसके बाद विधिवत आरती की। इस आरती में शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

इस दौरान समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया, राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष गोल्डी बिहाड़े, हरविंदर सिंह टिन्नी, शैलेंद्र सिंह,विनोद हर्ष, अनिल सिंह, अंशुल श्रीवास्तव, रवि सोनी, मैंगो, चिंटू सिंह, नीरज पांडे, राधे गोयल,अभिनव पांडेय सहित सैकड़ंो लोगों ने पूजा पाठ कर भगवान गणेश की विधिवत स्थापना की और आरती कर प्रसाद वितरण किया।


अन्य पोस्ट