सरगुजा

रेप का आरोपी गिरफ्तार
06-Sep-2024 8:24 PM
रेप का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 6 सितंबर। रेप के मामले में उदयपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त वैधानिक कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने 5 सितंबर को थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिवस 2 सितंबर को पीडि़ता अपने घर में अकेली थी, इसी दौरान मिनेश कवर पीडि़ता को अकेला देखकर घर में घुसकर पीडि़ता के साथ रेप किया। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम मिनेश (30) उदयपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट