सरगुजा

जर्जर सडक़, छात्र-छात्राओं का एनएच पर चक्काजाम
04-Sep-2024 8:40 PM
जर्जर सडक़, छात्र-छात्राओं का एनएच पर चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 सितंबर। तहसील कार्यालय से कॉलेज जाने वाली सडक़ को लेकर आज एनएसयूआई के बैनर तले महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एनएच 343 पर चक्काजाम कर दिया। जानकारी लगते ही मौके पर एसडीएम व थाना प्रभारी पहुंचे, जिसके बाद छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल का एसडीएम और थाना प्रभारी के बीच काफी नोकझोंक भी हुई।

 तहसील कार्यालय से महाविद्यालय जाने वाली सडक़ बेहद ही जर्जर हालत है। इस सडक़ पर एसडीएम कार्यालय से लेकर तहसील कार्यालय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित है, परंतु सडक़ मरम्मत की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस कारण से नाराज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में तहसील से कॉलेज तक की सडक़ की निर्माण की मांग को लेकर एनएच 343 पर चक्काजाम कर दिया। कुछ दिन पहले भी छात्र छात्राओं में एसडीएम को ज्ञापन देकर सडक़ मरम्मत की मांग की थी, परंतु आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल और छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस सडक़ का निर्माण नहीं किया जाना बहुत दुर्भाग्य की बात है, इस सडक़ में तहसील, एसडीएम कार्यालय और कॉलेज तीनों प्रमुख चीज पड़ता है, पर किसी का ध्यान इस सडक़ में नहीं है ये कही ना कही शासन प्रशासन के सुस्त रहने का नतीजा है।

छात्र छात्राओं द्वारा सडक़ पर चक्का जाम की जानकारी लगते ही एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर व थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे जहाँ अधिकारियों व छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल के बीच काफी तीखी नोंक झोंक भी हुई।जिसके बाद अधिकारियों के काफी समझाईस और आश्वासन के बाद छात्रों ने आखिरकार चक्का जाम समाप्त किया गया।
 चक्काजाम के दौरान मुकेश , पियूष , अनुराग, नितेश, अनीता, श्रेया, महिमा, पंकज, विमल , जसफीना , स्वेता, पूजा, मुस्कान व भारी संख्या मे छात्र छात्राओं की उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट