सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,4 सितंबर। विकासखंड लखनपुर में साक्षरता कार्यक्रम उल्लास हेतु असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु ग्रामवार विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आदेश पर शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में प्रशिक्षण दिया गया। उल्लास प्रशिक्षण के माध्यम से साक्षरता हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अमगसी , बंधा,गणेशपुर , गोरता जयपुर ,जोधपुर , जूनाडी, कोशंगा ,कुंवरपुर ,जुनवानी, नरकालो एवं अंधला के प्रशिक्षु स्वयं सेवी शिक्षको , स्कूली बच्चे एव शिक्षकों के माध्यम से शपथ करवा कर गांव-गांव में स आक्षरों को साक्षर बनाने हेतु लोगों को बुनियादी साक्षरता, अक्षर ज्ञान, अंक ज्ञान, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय ज्ञान को समझने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में विकास में शिक्षा अधिकारी प्रदीप रॉय सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी ,बीआरसी दीपेश पांडे , मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता ,हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आर. के. विश्वकर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा मास्टर ट्रेनर हेमसागर प्रधान,भागीरथी कुमार अजय एवं जमील सिंह शामिल हुए।


