सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 3 सितंबर। प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी पंडोपरा के अधेड़ की लाश आज पांचवें दिन मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर पण्डो गांवों के गाय चराने का कार्य करता था। गत शुक्रवार को अपने गाय और गांव के ग्रामीणों के गायों को लेकर बांकपारा जंगल में गायों को लेकर गया और शुक्रवार की शाम पांच बजे सभी गायों को नदी पार करा रहा था, वही सब गाय नदी पार कर घर आ गई, लेकिन सोमर साय पण्डो नदी की तेज धार में बह गया जिसेचार दिन से स्थानीय ग्रामीण और प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी के आस पास खोज बीन करने के बाद भी पता नहीं चला।
आज स्थानीय ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीम ने दो बजे बांक नदीपारा से तीन किलोमीटर दूर में बांक झोझ पारा में सोमर साय की लाश को पत्थर के बीच में प्राप्त किया है। पिछले चार दिन से लाश काफी सड़ गई है जिससे दुर्गंध आ रही है जिसे प्रशासन के द्वारा वहीं पोस्टमार्टम कर लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


