सरगुजा

प्राथमिक शाला पंडरीपानी का प्रधान पाठक 2 माह से नदारद
03-Sep-2024 8:46 PM
प्राथमिक शाला पंडरीपानी का प्रधान पाठक 2 माह से नदारद

लखनपुर, 3 सितंबर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के पंडरी पानी प्राथमिक शाला का प्रधान पाठक दो महीने से नदारद है। स्कूल संचालन सहित बच्चों के पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2024-25 में  शासकीय प्राथमिक शाला पंडरीपानी में पदस्थ प्रधान पाठक विनोद कुमार सिंह 6 जुलाई से लगातार स्कूलों से नदारद हैं, जिसकी शिकायत लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी से की गई थी।खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय के द्वारा प्रधान पाठक विनोद कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था। प्रधान पाठक विनोद कुमार सिंह द्वारा न ही  नोटिस का जवाब दिया गया और लगातार स्कूल में अनुपस्थित है।

नियमानुसार होगी सख्त कार्रवाई, करवाता हूं जांच-डीईओ

प्रधान पाठक के लगातार नदारद रहने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि अगर ऐसा है तो प्रधानपाठक पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी, रही बात सेटिंग की तो मैं इसकी जांच करवा देता हूं कि वह किस कारण नदारद है और पहले का इनका क्या बैकग्राउंड है।


अन्य पोस्ट