सरगुजा

सडक़ निर्माण कार्य पर भू माफिया ने गड्ढा खोदकर लगाई रोक, ग्रामीणों में आक्रोश
03-Sep-2024 3:44 PM
सडक़ निर्माण कार्य पर भू माफिया ने गड्ढा खोदकर लगाई रोक, ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 सितंबर।
सरगुजा जिला के लखनपुर क्षेत्र में शासकीय भूमि पर भू माफिया की नजर है। कुछ ऐसा ही मामला जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम अमदला में देखने को मिला। ग्राम पंचायत के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल में शासकीय भूमि पर मनरेगा योजना के तहत  सडक़ बनाने समतलीकरण किया गया, इसी दौरान भू माफिया जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा और शासकीय भूमि को अपनी जमीन बात कर खड्डा खोदकर सडक़ निर्माण कार्य बंद करा दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाते बताया कि लगभग 12 एकड़ शासकीय भूमि है। उक्त शासकीय भूमि में खेल मैदान, उप स्वास्थ्य केंद्र, सेनिग्रेशन भवन सहित अन्य निर्माण कार्य  कराया गया है। ग्राम सभा में सेनिग्रेशन भवन तक सडक़ बनाई जाने प्रस्ताव पारित किया गया था। पंचायत की ओर से उस पर सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।  इसी दौरान ग्राम बेलदगी निवासी अनूप राम राजवाड़े उर्फ दाढ़ी के द्वारा जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा और अपनी भूमि बताकर खड्डा खोद काम बंद कर दिया गया, साथ ही सरपंच और ग्रामीणों को सडक़ निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर धमकी दिया जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। 

गौरतलब है कि पूर्व में भी अनूप राम रजवाडे के द्वारा चांदो के आश्रित ग्राम शोयदा में जमीन की खरीदी बिक्री किया गया था। ग्रामीण महिला के द्वारा उक्त जमीन मामले में सरगुजा कलेक्टर से शिकायत की गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा कलेक्टर ोके निर्देश पर रजिस्ट्री को शून्य घोषित कराया गया था।  लखनपुर विकासखंड के शासकीय भूमि के अनेकों मामले में अनुप राम राजवाड़े शामिल है। 

इस संबंध में ग्राम सरपंच रामरूप सिंह टेकाम से ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि सेनिग्रेशन भवन से उप स्वास्थ्य केंद्र तक मनरेगा योजना से सडक़ निर्माण हेतु ग्राम सभा में  प्रस्ताव पारित किया गया था। सडक़ निर्माण हेतु समतलीकरण किया गया। अनुप राम राजवाड़े के द्वारा सडक़ निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया और  धमकी दी जा रही है।
 


अन्य पोस्ट