सरगुजा

गणेश उत्सव मनाने चर्चा
29-Aug-2024 10:50 PM
 गणेश उत्सव मनाने चर्चा

अम्बिकापुर, 29 अगस्त। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के सदस्यों द्वारा प्रति बुधवार को हाथी पखना में आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस आरती में राजीव अग्रवाल, भारत सिंह सिसोदिया,गोल्डी बिहाड़े सुनीत मिश्र,सिद्धार्थ मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, अनीश सिंह, मैंगो यादव, अनीश सिंह, नीरज पांडेय, अजय सिंह, अभिनव पांडेय व अन्य समिति के सदय उपस्थित थे। आरती उपरांत गणेश उत्सव मनाने की विस्तृत चर्चा की गई।

गौरतलब है कि बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति के द्वारा प्रतिवर्ष घड़ी चौक पर आकर्षक गणेश प्रतिमाओं की झांकी पर नगद पुरस्कार व विविध कार्यक्रम किए जाते हैं।


अन्य पोस्ट