सरगुजा

युक्तियुक्तिकरण रद्द करने विधायकों को सौंपा ज्ञापन
28-Aug-2024 8:38 PM
युक्तियुक्तिकरण रद्द करने विधायकों को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 अगस्त। विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण रद्द करने को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा सरगुजा ने आज सरगुजा के दो विधायक प्रबोध मिंज व रामकुमार टोप्पो से मिलकर  ज्ञापन सौंपा, साथ ही विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तिकरण रद्द करने का अनुरोध किया। 

संघर्ष मोर्चा ने विधायकों को बताया  कि युक्तियुक्तकरण के जारी निर्देश अव्यवहारिक और शिक्षकों को परेशान करने वाला है। सरकार को तुरंत ही इसे वापस लेना चाहिये।

मोर्चा के जिला संचालक मनोज वर्मा ने कहा कि युक्तियुक्तिकरण से पूर्व प्राचार्य, व्याख्याता व प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति करना चाहिए, जिससे युक्तियुक्तिकरण में संख्या नहीं के बराबर रहेगी। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन उपस्थित व अवकाश पर आ रही परेशानियों से अवगत कराया।

संघर्ष मोर्चा के विकासखण्ड संचालक रणबीर सिंह चौहान , लखन राजवाड़े, जवाहर खलखो, सुशील मिश्रा, रमेश यागिक, अमित सोनी, राकेश पांडेय  ने बताया कि वर्तमान में सेटअप 2008 के आधार पर पदोन्नति व नई नियुक्ति की गई है। युक्तियुक्तकरण की वर्तमान प्रक्रिया सेटअप 2008 के विपरीत एवं अव्यवहारिक है, इसके आधार पर कार्यरत शिक्षकों के साथ अन्याय है। यदि ऐसा युक्तियुक्तकरण  किया गया तो पूरे राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।

संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत पर सवाल उठाते हुए बताया कि यदि शिक्षकों को अचानक कोई अवकाश पड़ जाए या कोई दुर्घटना हो जाए तो ऐसी स्थिति में वह शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और न करने की स्थिति में वह अनुपस्थित हो जाए तो यह शिक्षकों के साथ अन्याय है, साथ ही उन्होंने  पूर्व सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति  दूर करने एवं पुरानी पेंशन प्रदान किए जाने की मांग की।

संघर्ष मोर्चा के पदाशिकारियों ने कहा कि बीच सत्र में ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई कि युक्तियुक्तिकरण के नाम पर शिक्षकों को मानसिक तनाव दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट