सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 अगस्त। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ढोढ़ा केसरा महुआ टिकरापारा के सूने मकान में फांसी के फंदे पर झूलती 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच में जुटी है।
मंगलवार को कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ढोंढाकेसरा पहुंची। फांसी के फंदे पर झूलती युवती की लाश सूने मकान में मिली। पूछताछ पर यह पता चला कि मृतिका का नाम चंदा दास है। घर के कपड़ों को चूहा काटकर नष्ट कर रहे थे जिसके लिए पेटी खरीदने चंदा बोल रही थी। उसके पिता लखन दास के द्वारा अपने पुत्र को 1000 देकर पेटी लाने को कहा तथा खुद बकरी चराने जंगल चला गया। जब लखनदास घर पहुंचा तो उसकी पुत्री घर में नहीं थी। रिश्तेदार के यहां गई होगी सोचकर उसकी खोजबीन नहीं की।
तीन दिनों के बाद पड़ोस की सूने मकान में दुर्गंध आने पर कुन्नी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना उपरान्त पुलिस मौके पर पहुंची तो फांसी पर झूलती हुई युवती की लाश मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द किया तथा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।


