सरगुजा

बाउंड्रीवाल नहीं, कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर धरना
27-Aug-2024 8:19 PM
बाउंड्रीवाल नहीं, कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर धरना

हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,27 अगस्त। अटल बिहार सरगवां कॉलोनी में बाउंड्रीवॉल न होने के कारण असामाजिक तत्वों के प्रवेश से कॉलोनीवासी परेशान हैं। बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर कॉलोनीवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है।

जन्माष्टमी पर सोमवार को कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठ गए और हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ विरोध जताया।

इस दौरान महिलाओं ने कहा कि हम सभी कॉलोनी के अंदर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कॉलोनी के अंदर आसमाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है, वहीं शाम होते ही कॉलोनी से सटे सडक़ पर शाम होते ही शराबखोरी शुरू हो जाती है। कॉलोनीवासियों ने लगभग 2 घंटे तक कॉलोनी के प्रवेश द्वारा पर धरना पर बैठे रहे और कॉलोनी के अंदर हाउसिंग बोर्ड का चल रहे काम को बंद करा दिया।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अंबिकापुर द्वारा सरगवां में अटल बिहार कॉलोनी का निर्माण कराया गया है। विभाग द्वारा कॉलोनी के चारों ओर बाउंड्रीवॉल निर्माण कराने की बात कही थी। यह हितग्राहियों के नियम व शर्त में शामिल था। वहीं हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी के केवल तीन हिस्सों बाउंड्रीवाल का निर्माण कराकर छोड़ दिया है। एक तरफ से बाउंड्रीवाल निर्माण नहीं होने से असामाजिक तत्वों का आना-जाना कॉलोनी के अंदर लगा रहता है। इससे कॉलोनी में निवास कर रहे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

कॉलोनीवासियों द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण कराने को लेकर विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है, वहीं कॉलोनीवासियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में भी कर चुके हैं। इसके बावजूद भी हाउसिंग बोर्ड बाउंड्रीवॉल निर्माण कराने के बजाए उदासीनता बरत रही है। इससे कॉलोनीवासियों में आक्रोश है।

 कॉलोनी के अध्यक्ष हमेन्द्र मिश्रा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के उदासीनता के कारण कॉलोनीवासियों में आक्रोश है। कॉलोनीवासी सोमवार को कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उग्र कॉलोनीवासियों ने हाउसिंग बोर्ड का चल रहे निर्माण को बंद करा दिया।

कॉलोनी के अंदर हमें चाहिए पूरी सुरक्षा

कॉलोनी के अंदर लगभग 250 से अधिक विभिन्न तरह की मकानें हैं, जिसमें 60 से अधिक हितग्राहियों ने अपने परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया है। लेकिन हाउसिंग बोर्ड द्वारा बाउंड्रीवॉल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे निवासरत कॉलोनीवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 वहीं महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में हमेशा असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है, वहीं शाम होते ही कॉलोनी के समीप ही असामजिक तत्व के लोग वाहन खड़ाकर शराब पीते रहते हैं। महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी के अंदर हमे पूरी तरह सुरक्षा चाहिए। अगर बाउंड्रीवाल का निर्माण हो जाता है हो हम कॉलोनीवासी सुरक्षित रहेंगे।

सडक़ पर बह रहा गंदा पानी

कॉलोनी से लगे मोहल्ले के लोग भी कॉलोनीवासियों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मोहल्ले वाले अपने घर का गंदा पानी कॉलोनी के सडक़ पर नाली निकालकर बहाना शुरू कर दिया है। इससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी हो रही है। बदबू से कॉलोनी वासियों को रहना मुश्किल हो रहा है।


अन्य पोस्ट