सरगुजा

घर घुसकर छेड़छाड़, हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
25-Aug-2024 10:22 PM
घर घुसकर छेड़छाड़, हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 अगस्त। गृह अतिचार कर लज्जा भंग करते हुए छेड़छाड़ कर हत्या करने के प्रयास मामले में थाना दरिमा पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी बसंत मिंज निवासी महेशपुर ने थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी निजी कार्य से 16 अगस्त को जिला बिलासपुर महमई गया हुआ था। उसकी पत्नी एवं बच्चे खाना खाने के बाद पत्नी नये मकान एवं बच्चे पुराने घर में सोने चले गए थे। इसी दौरान देर रात गांव का  लक्ष्मण प्रसाद घर का बिजली तार खींचकर लाइट गोल कर दिया और गाली-गलौज करते हुए दरवाजा को लात मारकर खोलते हुए प्रार्थी की पत्नी को गलत नीयत से धर पकड़ करने लगा।

प्रार्थी की पत्नी द्वारा विरोध करने पर दरवाजा में लगा लोहे के रॉड के हडक़ा से पत्नी के सिर माथा में वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपी लक्ष्मण प्रसाद घायल को मृत समझकर मौक़े से भाग गया।

सुबह आसपास के लोग घायल को देखकर घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी लक्ष्मण प्रसाद को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी लक्ष्मण प्रसाद महेशपुर सरगुजा ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट