सरगुजा

ई-ऑटो रिक्शा चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
24-Aug-2024 8:45 PM
ई-ऑटो रिक्शा चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 24 अगस्त। ई- ऑटो रिक्शा चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई-ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी ह्रदय नारायण यादव निवासी जोड़ा पीपल अम्बिकापुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी के ई-ऑटो रिक्शा को शिकारी रोड़ बौरीपारा से 15 से 16 अगस्त के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाषनगर निवासी जयपाल चौहान जो ऑटो रिक्शा चलाता है, घटना दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ई-ऑटो रिक्शा को धक्का देकर ले जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।

 पूछताछ में आरोपी जयपाल चौहान जशपुर हाल मुकाम सुभाषनगर गांधीनगर ने साथी धनेश्वर गिरी के साथ मिलकर ई -ऑटो रिक्शा की चोरी कर अपने कब्जे में रखना बताया गया।

चोरी में शामिल आरोपी धनेश्वर गिरी बलरामपुर हाल मुकाम घुटरापारा अम्बिकापुर ने चोरी करना बताया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई-ऑटो रिक्शा बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट