सरगुजा

नाबालिग को शादी का झांसा, रेप, नाबालिग पकड़ाया
24-Aug-2024 8:43 PM
नाबालिग को शादी का झांसा, रेप, नाबालिग पकड़ाया

अम्बिकापुर, 24 अगस्त। नाबालिग को बहला फुसलाकार भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर रेप के मामले में नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। नाबालिग बालिका को नाबालिग के कब्जे से ओडिशा से बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया ने थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी 19 अगस्त को घर से बिना बताये कहीं चली गई हैं, आस पास रिश्तेदारो में पता तलाश किया गया जो खोजने से नहीं मिल रही है। प्रार्थिया ने शंका जताई कि उसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात युवक बहला फुसला कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम के सतत प्रयास से नाबालिग बालिका को विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से ओडिशा से बरामद कर पूछताछ की। जो पीडि़ता बताई कि विधि से संघर्षरत बालक पीडि़ता को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाकर शादी करने का झांसा देकर रेप किया।

विधि से संघर्षरत बालक से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर नाबालिग को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर रेप करना स्वीकार किया।

 विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में 87, 64(1) बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोडक़र विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट