सरगुजा
सुधार कराने एनएसयूआई ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 24 अगस्त। ब्लॉक मुख्यालय में तहसील कार्यालय से कॉलेज जाने वाली सडक़ की हालत बेहद खराब स्थिति में है। ग्राम पंचायत बुढ़ाबगीचा में पडऩे वाली इस कच्ची सडक़ पर तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय सहित कॉलेज व हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी है।
इस सडक़ पर ब्लॉक मुख्यालय के सबसे बड़े अधिकारी एसडीएम एवं तहसीलदार का रोज आना-जाना लगा रहता है, वहीं इस सडक़ पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है, परंतु अभी तक इस सडक़ की मरम्मत हेतु कोई पहल नहीं की गई। जर्जर सडक़ से नाराज कॉलेज के छात्र-छात्राओं में सडक़ मरम्मत हेतु एसडीएम को ज्ञापन सौंप जल्द सुधार की माँग की है।
एनएसयूआई बलरामपुर के जिला अध्यक्ष आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तहसील से लेकर क़ॉलेज तक खराब सकड़ के निर्माण किए जाने हेतु एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
उनका कहना है कि यह सडक़ कई सालों से खराब है और शासन-प्रशासन किसी भी प्रकार का ध्यान इस सडक़ पर नहीं दे रहे हंै। बरसात के मौसम में आने जाने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि सडक़ का निर्माण नहीं कराया जाता है तो एनएसयूआई और छात्र संघ बड़ा आंदोलन करेगी।
गौरतलब है कि उक्त सडक़ पर बारिश के कारण सडक़ कई जगह कटाव होने से सडक़ पर पैदल चलना भी दूभर है।कच्ची सडक़ होने के कारण बारिश होते ही कीचड़ होना आम बात है।इस सडक़ पर वाहन चलाना भी काफी मुश्किलों भरा होता है। वाहन चालकों की जरा सी भी चूक किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।


