सरगुजा
सीतापुर, 22 अगस्त। कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर के सरस्वती साइकिल वितरण एवं तहसील में कोटवारों को वर्दी वितरण कार्यक्रम में सीतापुर विधायक सम्मिलित हुए। कन्या शाला की 9वीं में अध्यनरत 166 छात्राओं को आज विधायक द्वारा साइकिल वितरित किया गया।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी जैसे ही स्कूल पहुंचे, छात्राओं द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया, उसके उपरांत उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, कि आपके जीवन का मुख्य लक्ष्य पढ़ाई होनी चाहिए, आपके माता-पिता आपको शिक्षा लेने के लिए स्कूल भेजते हैं ताकि आप अपने जीवन को बेहतर ढंग से गढ़ सके ,वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने बच्चों के सामने घोषणा की कि जो बच्चे 12वीं की परीक्षा में अव्वल आएंगे उनको स्कूटी प्रदान किया जाएगा। इसके उपरांत विधायक रामकुमार टोप्पो सीतापुर के तहसील कार्यालय में आयोजित कोटवार वर्दी वितरण समारोह में शामिल हुए।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने विधायक पद के पहले वेतन के पैसे से कोटवारों को वर्दी वितरण किया है। इस दौरान उन्होंने 34 कोटवारों को वर्दी वितरण किया और 3 महिला कोटवारों को साड़ी वितरित की। इस सम्मान समारोह में सीतापुर ब्लॉक के समस्त कोटवार, भाजपा के नेता और सीतापुर एसडीएम रवि राही के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।ज्ञात हो कि आने वाले समय में बतौली और मैनपाट ब्लॉक के कोटवारों को भी विधायक द्वारा वर्दी वितरण किया जाएगा। वर्दी वितरण कार्यक्रम में कोटवारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप क्षेत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं, आप लोगों को बहुत सारी जिमेदारी मिलती रहती है, जिसका निर्वहन आप करते हैं,हम आप सभी के साथ है। सुरक्षा को लेकर उन्होंने सीसीटीवी लगाने की बात को फिर लोगों के बीच रखा है और उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है लोग इस मामले को गंभीरता से लें।


