सरगुजा

दुकानदारसे ठगी, यूपी का आरोपी बंदी
21-Aug-2024 8:20 PM
 दुकानदारसे ठगी, यूपी का आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 21 अगस्त। दुकान संचालक को झाँसा देकर श्रृंगार के सामान का अधिक पैसा लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस ने बताया कि प्रार्थी निखिल कुमार गोयल राजपुर ने19 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अगस्त को वह अपने निखिल गिफ्ट गैलरी दुकान में था। शाम लगभग 6 बजे उसकी दुकान में एक व्यक्ति आया जो अपना नाम उमर मोहम्मद निवासी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया।

आरोपी ने निखिल को मनिहारी सामान श्रृंगार बैग खिलौने दीवाल घड़ी कॉस्मेटिक सामान जो कि कम दाम का है का झाँसा देकर कुछ समान देकर निखिल गोयल से नगद 55000/- ले लिया और दुकान के बाहर खड़ी वाहन क्रमांक  यूपी 14 सी 1503 में आरोपी उमर मोहम्मद बैठकर चला गया। इसके जाने के बाद जब प्रार्थी सभी सामान का मिलान किया तो सामान 14000/- का मिला, शेष 41000 रुपये की ठगी कर आरोपी रफ़ूचक्कर हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 318(4), 423(ष्ट) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी राजपुर भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में थाने स्तर पर तत्काल टीम गठित कर फरार आरोपी के पतासाजी हेतु टीम लगाई गई थी। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय राजपुर में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट