सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 अगस्त। अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल की पहल पर लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 में नए मीट मार्केट का निर्माण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुधवार को नए मीट मार्केट का लोकार्पण किया गया है।
विदित हो कि मीट मार्केट लखनपुर साप्ताहिक बाजार में वर्षों से संचालित हो रहा था। लखनपुर नगर पंचायत की वार्ड क्रमांक 8 पार्षद सरिता अशोक अग्रवाल के द्वारा नपं अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू से लखनपुर साप्ताहिक बाजार में संचालित मीट मार्केट को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किए जाने मांग की गई थी।
विधायक राजेश अग्रवाल की पहल पर लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू के द्वारा लगभग 20 लाख रुपए लागत से निकाय मद से नए मीट मार्केट का निर्माण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर के वरिष्ठ नागरिक मंगल राम के द्वारा विधिवत नए मीट मार्केट का फीता काट लोकार्पण किया।
गौरतलब है कि लखनपुर साप्ताहिक बाजार में संचालित मीट मार्केट 21 अगस्त से अमृत सरोवर तालाब के बगल में बने नए मीट मार्केट में शिफ्ट किया गया। नए मीट मार्केट का निर्माण होने पर वार्ड वासियों और वार्ड पार्षद ने नगर पंचायत अध्यक्ष आभार जताया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,नगर पंचायत उपाध्यक्ष राम नारायण दुबे,वार्ड पार्षद अमित बारी, पार्षद पवन भुइयाँ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी, मंगल राम, शहाबुद्दीन ख़ान, जितेंद्र सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, चन्द्रभान सिंह सहित अन्य नागरिक गण मौजूद रहे।


