सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर/लखनपुर, 18 अगस्त। नाबालिग का रास्ता रोक कर मारने पीटने की धमकी व जबरन शराब पीलाने के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 9 अगस्त को थाना लखनपुर आकर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी का नाबालिग लडक़ा दूध पहुंचाकर अपने घर आपस आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में गजराज राजवाड़े एवं उसका साथी बिदुर सिंह नाबालिग बालक का रास्ता रोककर मारने पीटने की धमकी देकर उसको जबरन महुआ शराब का सेवन करा दिए और घर के पास लाकर छोड़ दिए हैं, जिससे नाबालिग बालक घर आने पर छटपटा रहा था।
नाबालिग बालक के मुँह से महुआ शराब की गंध आने पर किसी घटना की आशंका होने पर नाबालिग को खट्टा पानी पिलाकर होश में लाये। बाद में नाबालिग से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उक्त घटना की जानकारी प्रार्थी कों हुई हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक का मुलाहिजा कराया गया जिसमें ड्यूटी डॉक्टर द्वारा नाबालिग कों शराब पिलाये जाने की पुष्टि होने एवं नाबालिग कों महुआ शराब पिलाये जाने से क्षति कारित संभव होना लेख किया गया ।
प्रकरण सदर के आरोपियों को थाना लखनपुर में तलब कर पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम गजराज राजवाड़े गोरता परसापारा थाना लखनपुर ,सुखदेव सिंह उफऱ् बिदुर सिंह केवरा तालाबपारा थाना लखनपुर जिला सरगुजा का होना बताये।
आरोपियों ने बताया कि वे शराब का सेवन कर रहे थे, इसी दौरान नाबालिग पास से गुजर रहा था। नाबालिग बालक के परिवार से पूर्व रंजिश होने के कारण आरोपियों द्वारा उसका जबरन रास्ता रोककर महुआ शराब का सेवन कराए, बाद में महुआ शराब के बॉटल को फेंक दिया।
आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त महुआ शराब का बॉटल जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


