सरगुजा

अभाविप ने टीएमसी सरकार का पुतला फूंका
17-Aug-2024 8:51 PM
अभाविप ने टीएमसी सरकार का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 अगस्त। अभाविप अम्बिकापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में  टीएमसी सरकार का पुतला दहन और दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।

रविवार को शहर के अंबेडकर चौक पर एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका, वहीं घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

गौरतलब रहे कि बीते दिनों कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर कोलकाता सरकार द्वारा इसको आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो इसको हत्या का करार देते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई।

विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रोनी मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे भारत में टीएमसी सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद द्वारा अब तक आरोपियों पर कार्रवाई न होने के विरोध में  जिला मुख्यालय पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया है।

 संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग है कि घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अविनाश मंडल नगर सह मंत्री आस्तिक सिंह, लकी सिंह, सृष्टि सिंह ,रिया सिन्हा,  विवेक राजवाड़े, योगांत दुबे , मयंक शुक्ला, हरीश राजवाड़े , विवेक, तुषार छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट