सरगुजा

जामा मस्जिद अंबिकापुर में ध्वजारोहण
17-Aug-2024 8:48 PM
जामा मस्जिद अंबिकापुर में ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस  पर जामा मस्जिद, अंबिकापुर में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। बच्चों को 15 अगस्त का महत्व समझाया गया और देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानी को याद किया गया। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।

इस मौक़े पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम गांधी, अंजुमन कमेटी के सेकेट्री अब्दुल लतीफ़, बाबू खान, खुर्शीद आलम, मुन्ना भाई,जामा मस्जिद के मुफ़्ती अबरार अहमद मिसबाही, हाफिज़़ व कारी अशिमुदिं साहब, मोजीम मुस्लिम अंसारी, गुलशेर भाई और मदरसा के बच्चे एवं शहर के गणमान्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट