सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 16 अगस्त। नगर में 78वें स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्रमुख संस्थाओं को झालरों से सजाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए नगर में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को एकता का संदेश दिया, वहीं कई संस्थाओं में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया गया। इस तारतम्य में नगर के सभी शासकीय अर्धशासकीय व प्राइवेट संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया। आजादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर सभी शासकीय संस्थाओं में झालर लगाकर साज सज्जा की गई थी।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के गांधी चौक पर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया, जहां स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिगण एवं आधिकारिक कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद नगर पंचायत राजापुर जनपद पंचायत राजपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,वन विभाग व्यवहार न्यायालय,महिला बाल विकास विभाग, बालक हाई स्कूल महूआपारा,एकलव्य विद्यालय राजपुर,बालक प्राइमरी स्कूल राजपुर,कन्या स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल थाना राजपुर,एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय,कॉलेज सहित अन्य कई प्रमुख शासकीय संस्थाओं शासकीय स्कूलों एवं अर्द्धशासकीय की संस्थाओं तथा प्राइवेट संस्थानों में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर कई स्कूलों संस्थानों स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
राजपुर स्थित एकलव्य विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बालक प्राइमरी स्कूल व एकलव्य आवासीय विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों सहित पारंपरिक गीतों व देश भक्ति कविता से लोगों का मन मोह लिया। ध्वजारोहण के पश्चात प्रारंभ हुई इस संस्कृति कार्यक्रम में दोनों ही स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य राजेश कश्यप सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें व बालक प्राइमरी स्कूल के मानकी सर व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें सहित दोनों ही स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


