सरगुजा

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
16-Aug-2024 9:33 PM
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

गोबर खरीदी योजना बंद करने और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने आज भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा गोबर खरीदी योजना बंद करने और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

श्री भगत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गोबर खरीदी योजना को बंद कर दिया है, जिससे मवेशियों की देखभाल प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा,आज जिस सडक़ से भी गुजरें,गौ माता सडक़ पर बैठी नजर आती हैं।

भाजपा गौ सेवा की बात करती है, लेकिन उन्होंने इस योजना को बंद कर दिया, जिससे लोग अपने मवेशियों की देखभाल ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन, मवेशी सडक़ पर आ गए हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने नक्सलियों के एनकाउंटर को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा हम नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर उनकी हत्या की जा रही है। फर्जी मुठभेड़ों के नाम पर हजारों आदिवासी युवक-युवतियां गायब हो रहे हैं, और सरकार उनके बारे में गंभीर नहीं है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री भगत ने कहा, अमित शाह जी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आएं, हम स्वागत करते हैं।

लेकिन प्रदेश और आदिवासियों के लिए अभी तक कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है, जिसके लिए उनकी सराहना की जा सके।

 

आदिवासी मुख्यमंत्री पर टिप्पणी

श्री भगत ने यह भी कहा कि भाजपा जब भी मौका मिलता है, आदिवासियों का अपमान करने से नहीं चूकती। उन्होंने याद दिलाया कि आदिवासी दिवस के दिन भाजपा ने विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था, जो आदिवासियों के प्रति भाजपा के दृष्टिकोण को दर्शाता है।अमरजीत भगत ने अपने बयान में भाजपा सरकार को चेताया है कि यदि इन मुद्दों पर सरकार जल्द ही कार्रवाई नहीं करती, तो कांग्रेस पार्टी जनहित में संघर्ष करने के लिए तैयार है।


अन्य पोस्ट