सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 16 अगस्त। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जहां सभी खेत खलिहान पानी से लबालब भर गए हैं, वहीं कई सडक़ व पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए।
शुक्रवार को भी सुबह क्षेत्र में कुछ देर के लिए जमकर बारिश हुई। आज हुई इस बारिश से राजपुर गोपालपुर जाने वाली सडक़ पर सिंगचौरा के पास बने पुल पर उफान आ गया।
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जहाँ सभी खेत खलिहान लबालब हो गए, वहीं सडक़ों का हाल भी खस्ताहाल हो गया है। भारी बारिश से सडक़ों में बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं तो वहीं कई पुल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
शुक्रवार की सुबह हुई भारी बारिश से राजपुर गोपालपुर जाने वाली मुख्य सडक़ में बगाड़ी और सिंगचौरा के बीच पडऩे वाला घरघोरा नाला उफान पर आ गया। पानी पुल से ऊपर बहने के कारण पुल के बीचों बीच बड़ा सा गड्डा बन गया है। भारी बारिश के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के ठीक बीचोंबीच बने गड्ढे के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
क्षतिग्रस्त पुल की जानकारी लगते ही राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को तत्काल पुल को मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।


