सरगुजा

हनुमान प्रसाद बंसल का निधन
16-Aug-2024 9:27 PM
हनुमान प्रसाद बंसल का निधन

अंबिकापुर, 16 अगस्त। अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अजय बंसल के पिता हनुमान प्रसाद बंसल का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन पर शहर के काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उनके निवास पहुंचे हुए थे। अंतिम यात्रा निज निवास अग्रसेन वार्ड के सामने गली जय स्तंभ चौक से दोपहर को निकली, जहां शंकर घाट मुक्ति धाम में वे पंचतत्व में विलीन हो गए। वे अपने पीछे बड़े पुत्र अजय बंसल, विजय बंसल विजू सहित पोता-पोती को छोड़ चले गए।


अन्य पोस्ट