सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 अगस्त। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम ढोढा केसरा राई डांड, तिरकेला सुगाआमा, कराई सुगाबहरी में दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, वहीं ग्रामीणों के घर सहित गौठान की शीट को क्षतिग्रस्त कर दिया। दंतैल के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना उपरांत ही वन विभाग की टीम मौके से नदारद है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13 और 14 अगस्त की दरम्यानी रात 3 बजे दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने ग्राम ढोढाकेसरा राईडांड गौठान की शीट ढहायी। ग्राम कराई सुगाबहरी में जमकर उत्पात मचाया और ग्रामीण विनय एक्का के घर को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे सामानों को नष्ट कर दिया।
सोमवार की रात दंतैल हाथी ने विजय तिग्गा के मकान को क्षतिग्रस्त किया। बुधवार को तिरकेला जंगल में दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई है, परंतु वन विभाग की टीम ग्रामीणों के मदद हेतु अब तक नहीं पहुंची है। दंतैल हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ और अपनी जान माल की सुरक्षा करने ग्रामीण जद्दोजहद कर रहे हैं।


