सरगुजा

उमंग महिला एवं बाल उत्थान समिति ने रोपे पौधे
13-Aug-2024 3:04 PM
उमंग महिला एवं बाल उत्थान समिति ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 अगस्त।
उमंग महिला एवं बाल उत्थान समिति ने पौधों का रोपण किया। उमंग महिला एवं बाल उत्थान समिति अम्बिकापुर के द्वारा मां के नाम एक पेड़ लगाने के अभियान के क्रम में एवं संस्था द्वारा 1000 वृक्षारोपण के संकल्प को पूरा करते हुए अग्निशमन कार्यालय अम्बिकापुर परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी धन्नजय त्रिपाठी , वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र अम्बिकापुर सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी विजय शंकर तिवारी, मुख्य ट्रस्टी राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन अम्बिकापुर,वरिष्ठ समाजसेवी राणा प्रताप सिंह सचिव नवयुवा जागरण प्रतिष्ठान अम्बिकापुर, रणधीर सिंह सचिव प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर की उपस्थिति में फलदार पौधों का रोपण किया।

उमंग महिला एवं बाल उत्थान समिति के अध्यक्ष हिना खान ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दूष्प्रभाव से हम सभी चिंतित हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है। 

समाजसेवी एवं अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा इस अभियान में केवल मां के नाम एक पेड़ ही नहीं लगाया जा रहा है बल्कि उसकी सुरक्षा एवं देखरेख करने का भी उचित प्रबंधन स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। समाजसेवी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का यह अभियान एक जन आंदोलन है।  आप सभी इस अभियान में सहभागिता कर पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग करें। वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने के अभियान में सरगुजा जिले  के स्वैच्छिक संगठनों का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। 
 


अन्य पोस्ट