सरगुजा

मजदूरों से भरी पिकअप मिनी ट्रक से टकराकर पलटी, 15 घायल
12-Aug-2024 11:04 PM
मजदूरों से भरी पिकअप मिनी ट्रक  से टकराकर पलटी, 15 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 12 अगस्त। सोमवार को सरगुजा जिला के अम्बिकापुर- रायगढ़ मुख्य मार्ग पर बिशुनपुर के पास मजदूरों से भरी पिकअप तेज रफ्तार में मिनी ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 15 मजदूरों को चोटें आई हैं। ये सभी रोपा लगाने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

 ग्राम जजगा, जामडीह से सोमवार को खेत में धान रोपाई के लिए 18 से 20 मजदूरों को लेकर पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 2752 ग्राम मंगारी जा रही थी। नेशनल हाइवे-43 पर बिशुनपुर के पास पिकअप के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार में पिकअप सामने से आ रही मिनी ट्रक से टकराकर बीच सडक़ पर पलट गई। ड्राइवर नशे की हालत में था। हादसे में पिकअप सवार मजदूर सडक़ पर गिर गए और सभी को चोटें आई है।

 हादसे के बाद घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई। सूचना पर डायल-112 की टीम के दो वाहन मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मजदूरों का इलाज जारी है।

हादसे में कुछ मजदूरों को अंदरूनी सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल 2 मजदूरों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है।नेशनल हाइवे पर हुए हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप चालक की पिटाई कर दी।

पुलिस एवं स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

ज्ञात हो कि ग्रामीण इलाकों में रोपाई के लिए मजूदरों का परिवहन पिकअप और मालवाहकों से किया जाता है, जिसके कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।


अन्य पोस्ट