सरगुजा

हर घर तिरंगा रैली में विधायक राजेश हुए शामिल
12-Aug-2024 11:01 PM
हर घर तिरंगा रैली में विधायक राजेश हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,12 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू समेत बूथ अध्यक्ष भाजपा और कार्यकर्ता  की उपस्थिति में स्वतंत्रता सप्ताह 9 से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को लखनपुर में सरस्वती शिशु मंदिर,आत्मानंद कन्या हाई स्कूल के बच्चों, नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं जनसामान्य में उत्साह के साथ व्यापक सहभागिता दिखाई दे रही है, वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधायक निवास लखनपुर से निकाली गई तिरंगा रैली  थाना मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची, वहां से बस स्टैंड होते हुए विधायक निवास में समापन किया गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा रैली में शामिल लोगों के लिए जगह जगह पर पानी पिलाने की सुविधा दी गई और रैली के समापन पश्चात विधायक निवास पर नाश्ता पानी का व्यवस्था किया गया था।अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2022 से हर घर तिरंगा के तहत लखनपुर में स्कूली छात्राओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई और 2047 तक विकसित भारत की सपना को साकार करने के लिए सभी को सामने आकर इस सपने को सरकार करना होगा।


अन्य पोस्ट