सरगुजा

सोने की जगह गिलट की चेन दी, आरोपी गिरफ्तार
12-Aug-2024 11:01 PM
सोने की जगह गिलट की चेन दी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 अगस्त। सोने की जगह गिलट का चेन बनाकर सोने की पालिश कर ठगी करने के आरोपी को  कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी हरेराम प्रसाद सोनी बुधियाचुआ अम्बिकापुर द्वारा 10 अगस्त को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया किप्रह्लाद सोनी को 18.700 ग्राम सोना, सोने की चेन बनाने के लिए दिया था। चेन देेने के कुछ दिन बाद प्रार्थी सोने का चेन चेक कराने गया था, जो  गिलट का बना होना बताया गया एवं गिलट के चेन पर सोने का पॉलिश चढ़ा होना बताया गया।

 पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी प्रह्लाद सोनी टड़वा मोड़ झारखण्ड को पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बी.एन.एस.एस. के निहित प्रावधानों के अनुसार धारा 35 (4) के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट