सरगुजा

वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता सुनील गुप्ता का निधन
01-Aug-2024 9:20 PM
वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता सुनील गुप्ता का निधन

प्रतापपुर,1 अगस्त। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा सूरजपुर, कलवार समाज के प्रदेश महासचिव, सुनील गुप्ता का बुधवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे ,उनके निधन की खबर से पूरा प्रतापपुर शोक में डूब गया। वे अपने पीछे दो बेटों व पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोडक़र चले गए।

अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, प्रतापपुर स्थित बाकी नदी मुक्तिधाम में गुरुवार की सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया, उनके बड़े बेटे विक्रमादित्य गुप्ता ने उन्हें मुखाग्नि दी। सुनील गुप्ता समाज सेवी व प्रखर वक्ता थे जिनका जाना समाज के लिए अपूर्ण क्षति है।


अन्य पोस्ट